Friday 26 April 2013

तुम मिलोगी मुझे

तुम कदम बा कदम तेज़ होते गए
मैं हरएक सांस पे जैसे थमता गया
दोनों के दरमियाँ भीड़ भरती रही
दोनों के बीच कोहरा सा जमता गया ||

एकटक मेरी नज़रें तुम्हें तकती रहीं
पर मुड़ी तुम नहीं एकपल के लिए
धुंध होती रही आँख की रौशनी
बुझने से लगे राह के सब दिए ||

मैं अकेला सनम बस ख्यालों में गुम
सोचता ही रहा जाग कर रात भर
तुम मिलोगी मुझे तुम मिलोगी मुझे
तुम मिलोगी मुझे या जाएगी ये उमर ||

(23.04.1994)

Monday 22 April 2013

फफक के रो पड़ी वो थी

1993 में बलात्कार जैसे जघन्य अपराध कम ही सुनने को मिलते थे, 20 वर्ष की आयु थी, मन बहुत कच्चा था, सही मायनों में पीड़ित की पीड़ा समझ पाने जितनी अकल आयी नहीं थी लेकिन इतना ज्ञान जरूर था कि उस पिता पर क्या बीती होगी, जिसकी आत्मा बस्ती है उस बच्ची में, जिसकी जरा सी पीड़ा से रात भर उसे नींद नहीं आती, इतने बड़े कष्ट पर उसको कितनी पीड़ा हुई होगी | 

शिल्प संबंधी बहुत सी त्रुटियाँ इस रचना में होंगी, फिर भी ये मेरे दिल के बहुत करीब है ...

अश्रु पूर्ण चक्षु थे, विराट गम ह्रदय में था
नहीं किसी ह्रदय में थी, पड़ी कहीं कहर में थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

झुकी झुकी वो जा रही, जाने क्यूँ सिमट गयी
देख मुझे दौड़ के, आ के यूँ लिपट गयी
जैसे मुझसे दूर हो, जहाँ में खो गयी वो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

नोच के खचोट के, किया था उसका हाल ये
नग्न अंग शील भंग, था कलंक भाल पे
नेत्र उसके बंद थे, गिर के सो पड़ी वो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

आह एक निकल गयी, देख उसके हाल को
रूह तक विकल भई, पढ़ के उस सवाल को
नीर नयन में लिए, पूछ जो रही वो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

शांति की कांति अब, थी नहीं ललाट पे
गौर वर्ण पर उतर आये साए रात के
इस जहां की भीड़ में खबर बनी खड़ी वो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

अस्थियाँ ही शेष थीं, वो मात्र अवशेष थी
या मेरी परी लिए कोई छद्म वेश थी
ठोकरों में थी पड़ी, कभी मेरी मड़ी जो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

बाहुपाश में पड़ी, सिसक सिसक वो रो रही
अपलक निहारती, नींद में वो खो रही
इस जहाँ में बस जीवित और दो घड़ी वो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

चेतना रहित नयन, शून्य में निहारते
अधर अगर हिले भी तो, बस मुझे पुकारते
असहाय सा खड़ा था मैं, दर्द से भरी वो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

लिपटी ही जा रही कि छूट नहीं जाऊं मैं
और फिर मना रही कि रूठ नहीं जाऊं मैं
मोतियों की साँस की टूटती लड़ी वो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी |

हर एक पल में दूर वो, और दूर जा रही
आत्मा भी रो पड़े, इस तरह बुला रही
तड़प रही थी आत्मा कि अंग संग जुडी वो थी
मिली थी जब मुझे ख़ुशी, फफक के रो पड़ी वो थी ||

Tuesday 16 April 2013

चिरप्रतीक्षित खिलौना

रोज़ शाम घर पहुँचते ही
वो दौड़ कर आ जाती
और गोद चढ़ जाती थी
कुछ लाये मेरे लिए ?
एक सवाल हर रोज़

मैं थका भी होता था
और खाली हाथ भी
बहका देता
और फिर
हमारा खेल शुरू हो जाता
और खेल खेल में ही
वो भूल जाती थी खिलौना
और मैं भूल जाता था
दिन भर की थकन

एक रोज़
एक खिलौना था मेरे पास
उसके सवाल का जवाब
उसका प्यारा खिलौना
चिरप्रतीक्षित खिलौना

और अब वो
सिर्फ खिलौने से खेलती है
दिन भर खेलती है

रोज़ शाम को घर पहुचते ही
मेरा खिलौना अपने खिलौने के साथ
दौड़ कर आता है और...
अब उसी के साथ खेलता है |

सोचता हूँ
ये दूसरी दुनिया मैंने ही तो दी है
और थकन अब याद रहती है
हर रोज़ |

Saturday 6 April 2013

प्रेम मेरा मझधार

प्रेम शब्द की
इस समाज में
जो भी स्थापित
परिभाषा है
तुम उसके उस पार खड़ी... प्रिये
मैं पड़ा इस पार

मैं पड़ा इस पार
चिल्ला कर पूछ रहा हूँ
क्या मुझसे है प्यार
क्या मुझसे है प्यार
कम से कम इतना कहती
सुनता है संसार... प्रिये
मैं खड़ी इस पार

मैं खड़ी इस पार सखे
सब लाग लपेट करेंगे
बातों से ही अपनी
हर घर के पेट भरेंगे
निर्मोही संसार... प्रेमवर
मैं खड़ी इस पार

ऋतुराज के काज
मन मेरा पल पल पर पीर धरे
तीर तुम्हारा पार
BP 604
कंपन शरीर करे है
राधिके ... प्रेम मेरा मझधार
तुम खड़ी उस पार ।। 

Friday 5 April 2013

जीवन में... धूप बनी रहती है

तुम आ जाते हो... तो जीवन में
एक जीवन उग जाता है
पेड़ हरे हो जाते हैं
आकाश बदल जाता है

कुछ तो है तुममें जो सबका
रंग रूप बदल देता है
संसार बदल देता है
ये भूप बदल देता है

है तुम्हे पता ?
तुममें ज्योति स्वरूपनी रहती है
तुम रहते हो तो जीवन में
धूप बनी रहती है ||

तुम आ जाते हो .... तो मन से
मंद पवन सी उठती है
मन चन्दन हो जाता है
तन चन्दन हो जाता है

एक तुम्हारे होने से
अवसाद चला जाता है
मन को थका देने वाला
हर राग छला जाता है
हँसते गाते मेरे दिन का
एक भाग भला जाता है

जब रहते हो
हर एक भाव में सीध बनी रहती है
दूर कहीं होते हो तो भी
उम्मीद बनी रहती है

तुम रहते हो तो जीवन में
धूप बनी रहती है ||