Wednesday 14 May 2014

सात दिन हुए

सात दिन हुए, और देखो तो
तुम्हे पता भी नहीं चला !
मैं नाराज़ हूँ,
मुझे दुःख पंहुचा है
और तुम्हे पता भी नहीं चला !

सात दिन हुए, मैं चुप हूँ
सिर्फ तुम्हारी बातों का जवाब देता हूँ
सात दिन हुए, मैं चुप हूँ
सिर्फ तुम्हारी बातों पर मुस्का देता हूँ
सात दिन हुए, मैं ज़िद नहीं करता
सात दिन हुए, मैं बिल्कुल नहीं लड़ता
सात दिन हुए, और देखो तो
तुम्हे पता भी नहीं चला!

सात दिन हुए और मैं
तुम्हारे जानने की राह तकता रहा
सात दिन हुए मैं सोचता रहा
तुम पूछो, ज़िद ही करो
सात दिन हुए मैं सुनता रहा
तुम कुछ तो कहो!
सात दिन हुए, और देखो तो
तुम्हे पता भी नहीं चला!

*************

अब मैं तुम्हे पता चलने भी नहीं दूंगा
इतने दिनों में अगर
जान नहीं पाये हो
तो तुम्हे अधिकार भी नहीं है, जानने का
और अगर जान के भी अनजान हो
तो मुझे अधिकार नहीं है, जताने का
सात दिन हुए, और देखो तो कैसे
तुम्हे पता ही नहीं चला!

भले ही तुम्हे देख कर, मैं बहल जाता हूँ
लाख नाराज़ होऊं, पिघल जाता हूँ
खुद से वादा करके भी बदल जाता हूँ
अपने ही फैसलो से टल जाता हूँ
इस दफा नहीं टालूंगा
इस बार इसे पालूंगा
इस बार सात पल ही सही
ये सात दिन तुम्हे जीने होंगे ।

कल फिर भीगा मैं

कल फिर भीगा मैं, अकेला
इस बार भी
तुम साथ नहीं थे

तुम्हारे हिस्से की बूँदें
सूखी मिटटी सोख गयी
और मेरे हिस्से की
मुझे नम करके उतर गईं

Friday 2 May 2014

तुम्हारा शहर

जब कभी आँखें मूँदता हूँ
और सोचता हूँ तुम्हें,
किसी मानचित्र की तरह
तुम्हारा शहर मेरे सामने उभर आता है ।

लगता है अभी कल ही तो
साईकिल से
मालरोड का एक चक्कर लगाया था
और वो जब अचानक
खट ट ट की आवाज से चौंक गये थे !
पहिये की एक तीली टूट गयी थी
और तुमने दूसरी तीली में उसे लपेट दीया था।

किस गली से किस सड़क का शार्टकट है,
किधर से होकर नहीं जाना है
और किस मोड़ से कितने बजे ही जाना है
सब याद है ।
.
.
..

....
भीड़ बहुत बढ़ गयी है
गालियां भी साफ़ दिखाई नहीं देतीं अब तो,
लोग भी बदल गये हैं
वो रिश्ते भी कहाँ रहे हैं
और तुम भी तो ....

बेवजह, तुम्हे तकलीफ होगी
और मुझे अफ़सोस !
भटक जाने से तो यही बेह्तर है
कि ज़रा सुकून मिले तो
आँखें मूँदता हूँ
और सोचता हूँ तुम्हें,
फिर किसी मानचित्र की तरह
मेरे सामने उभर आएगा
तुम्हारा शहर ।

होली के रंग

इतने पक्का रंग
जाने कहाँ से लाये थे !
सालों गुज़रे
ईत्ता सा भी नहीं उतरा

अब भी जब कभी
धूप से गुज़रता हूँ
सुनहरा हो जाता हूँ।

यूँ ही, ज़माने के लिए

दोस्ती रस्म सही, रस्म निभाने के लिए
मिलें तो मुस्का दें, यूँ ही, ज़माने के लिए
ना कोई पूछे हमसे, ना कुछ कहे तुमसे
मिलें तो हाथ मिला लेना, यूं ही, मिलाने के लिए ।।

(... यूँ ही कुछ सोचता हूँ मैं)

अपने हिस्से से एक हिस्सा तुम्हारा भी लगा रखा है

अपने हिस्से से एक हिस्सा तुम्हारा भी लगा रखा है
हमने इस दौर में भी - वो दौर बचा रखा है
बदलते वक़्त को हावी कभी होने ना दिया
अबतक एक अहद को ईमान बना रखा है ॥